थाना कुंभराज मृगवास के 28 ग्राम में आसामाजिक तत्‍वों के 640 मुल्जिमों के बोंड पत्र भरवाये

in #madhyapradesh2 years ago

कलेक्‍टर श्री फेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार लगातार जारी रहेगी कार्यवाही

थाना कुंभराज/मृगवास श्रेत्र के 28 ग्रामों में आसामाजिक तत्‍वों के 640 मुल्जिमों के अंतिम बंध पत्र भरवाये

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने व चुनाव शान्ति से कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री विनिता जैन, रमाशंकर जाटव एंव थाना प्रभारी कुंभराज संजीत मावई थाना प्रभारी मृगवास राजेन्द्र सिंह चौहान, प्रवाचक फोजदारी अवधेश शर्मा, आरक्षक आशुतोष चौहान एवं कोटवार ग्राम, थाना कुमराज एवं मृगवास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुलसीखेडी खेजरारामा लामाखेडा सोल्याहेडा, बहुखेडी, छोल्या, चोपना, गोरयाखेडा, जोगीराडा, मानपुर, जस्तखेडी, खिरिया, कॅकडयाकला, बडागाँव, विरयाई, सागर का सेरा, चिंता का डेरा, गुलवाडा भमावद, जामोन्याखुर्द, बेवडावेह, मोतीपुरा, फतेहपुर, बोरखेडी, कुमराज, मृगवास, सानई, बासाहेडाखुर्द आदि ग्रामों में आपराधिक प्रवृति के असमाजिक तत्वो से अंतिम बंध पत्र भराये जाने हेतु दिनांक 10 / 06 / 2022 से अभियान जारी है जिसमें आज दिनांक तक कुल 191 प्रकरणों में 782 मुल्जिमों में से कुल 640 मुल्जिमों के अंतिम बंध पत्र भरवाये जाकर चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की, जिससे मतदाता बिना किसी दवाब के निर्भय होकर अपना मतदान करें।IMG-20220624-WA0001.jpg

Sort:  

Good 👍🏻

Good

ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏