लाभान्वित हितग्राहियों को सिंधिया द्वारा हितलाभ का वितरण किया गया

in #madhyapradesh2 years ago

Screenshot_2022-05-20-18-35-59-51_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb6.jpg
अशोकनगर । कार्यक्रम में विभिन्‍न विभागों द्वारा लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्‍य अतिथि श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा हितलाभ का वितरण किया गया। आजीविका मिशन के तीन स्‍व सहायता समूहों को ऋण राशि का वितरण,राजस्‍व विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि,लाड़ली लक्ष्‍मी योजनान्‍तर्गत 02 लाड़लियों को 1.18-1.18 लाख रूपये के चेक प्रदान किये गये। कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्‍मान किया गया। साथ ही मुख्‍यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजनान्‍तर्गत 04 हितग्राहियों को राहत स्‍वीकृति पत्र,संबल योजनान्‍तर्गत 02 हितग्राहियों को 02-02 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि,प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण) योजनान्‍तर्गत 02 हितग्राहियों को 1.35 लाख-1.35 लाख रूपये की राशि,राष्‍ट्रीय परिवार सहायता योजनान्‍तर्गत 02 हितग्राहियों 20-20 हजार रूपये,स्‍वरोजगार योजना ऋण(शहरी) के 04 हितग्राहियों को 02-02 लाख रूपये,पीएम स्‍वनिधि अंतर्गत 02 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के अंतर्गत् मुख्‍यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के तहत दिव्‍यांश रघुवंशी को 06.50 लाख रूपये,हर्षित कुशवाह को 1.50 लाख तथा विवेक नायक को 75 हजार रूपये की राशि के स्‍वीकृति‍ पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में मध्‍यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक वित्‍त एवं विकास निगम उपाध्‍यक्ष(राज्‍यमंत्री दर्जा)श्री अजय प्रताप सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया,अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव, एसडीएम डॉ.नेहा जैन सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्‍या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Screenshot_2022-05-20-18-35-26-64_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb6.jpg

Sort:  

Nice