वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने वेक्सिनेशन प्रगति की की समीक्षा

सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग नेFB_IMG_1653037514390.jpgऑनलाइन वीसी के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो के वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत प्रथम डोज के लिए शेष बचें गोपालगंज एवं घंसौर विकासखण्ड के अधिकारियों को समग्र पोर्टल के डाटा से शेष रहें व्यक्तियों का चिन्हांकन कर शतप्रतिशत प्रथम डोज पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी तरह शतप्रतिशत द्वितीय डोज पूर्ण करवाने के लिए भी अधिकतम सेशन लगवाकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये कलेक्टर डॉ फटिंग ने 15 से 17 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम डोज के लिए शेष बच्चों की अधिकतम संख्या को लेकर कुरई, धनोरा, लखनादौन, घंसौर के अधिकारियों को शेष रहे बच्चों को शीघ्र वैक्सीनेशन पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के दिव्तीय डोज को भी सर्वप्रथमिकता में लेकर अधिकतम सेशन लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने विकासखंडवार सम्बंधित बीएमओ से चर्चा कर एक्टिव केसों, होम आइसोलेशन मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी के साथ ही प्रतिदिन अधिक से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों के नमूनें लेने तथा होम आइसोलेट मरीजों के सतत संपर्क में रहकर मेडिसिन किट तथा चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।