आज शाम को लखनादौन तहसील में भी पेट्रोल आपूर्ति 2 धंटे तक रही ठप

Screenshot_20220525_225041.jpgलखनादौन:- सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ साथ लखनादौन तहसील के भी अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंपों में आज पेट्रोल डीजल में मिलने वाली कमीशन को बढ़ाने के लिए आज शाम 7:00 से 9:00 बजे तक पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति बाधित हुई ग्राहक हो रहे परेशा मध्यप्रदेश के करीब 4900 पेट्रोल पंप बुधवार शाम 7 से रात 9 बजे के बीच बंद रखे जा रहे हैं। डीलर्स दो घंटे पेट्रोल-डीजल नहीं बेच रहे हैं। उनकी मांग है कि कमीशन बढ़ाया जाए। लखनादौन तहसील में आने वाले 20 से 25 पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोल-डीजल नहीं बेचा जा रहा है। इससे गाड़ी मालिक परेशान हो रहे हैं। उन्हें बिना ईंधन के ही लौटना पड़ रहा है शाम के समय इन पंपों पर ज्यादा भीड़ रहती है। इसी दौरान गाड़ी मालिकों को भी खासी परेशानी उठाना पड़ रहा है। दो घंटे पंप बंद होने से वे गाड़ी में ईंधन नहीं भरवा सकें। जरूरी सेवा है इसलिए दो घंटे ही पेट्रोल पंप बंद रखे जा रहे हैं.....