कमलनाथ का BJP पर बड़ा आरोप, बोले चुनाव आते ही झूठे नारियल फोड़ने

in #madhya2 years ago

Screenshot 2022-05-23 23-24-03.png

मध्य प्रदेश में पंचायत और नगर निगम चुनाव की तैयारी के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर चुनाव के समय झूठे नारियल फोड़ने और घोषणाएं करने का आरोप लगाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है। जब भी कोई चुनाव सामने आते हैं, मुख्यमंत्री से लेकर तमाम भाजपा के मंत्रीगण, नेता झूठे नारियल फोड़ने निकल पड़ते हैं, झूठी घोषणाओं में लग जाते है, झूठे भूमि पूजन, शिलान्यास की बाढ़ सी आ जाती है। बाक़ी समय तो ना इन्हें जनता की याद आती है और ना ही विकास कार्यों की।

कमलनाथ ने कहा कि अब फिर पंचायत व नगरीय निकाय के चुनाव को देखते हुए एक बार फिर पूरे प्रदेश में झूठी घोषणाओं, झूठे नारियल फोड़ने, झूठे भूमि पूजन, शिलान्यास का खेल, जनता को गुमराह करने के लिए शुरु हो चुका है।

पूर्व मुख्यमंत्री बोले खाली खजाने से एक बार फिर करोड़ों के झूठे सपने दिखाए जा रहे है। हर चुनाव के पूर्व इस तरह का खेल खेला जाता है और बाकी समय तो सरकार इवेंट, आयोजन, खुद के प्रचार-प्रसार, भ्रष्टाचार, घोटालों में लगी ही रहती है।