नशा मुक्ति अभियान के तहत ज्ञान सागर विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

in #madhya2 years ago

FB_IMG_1650467657367.jpg म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा प्रेषित वार्षिक कार्य-योजना वर्ष 2022-23 के पालन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार देवड़ा के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में आज ज्ञान सागर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं नालसा नशा पीड़ितो को विधिक सेवा योजना 2015 की जानकारी के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

  उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी ने नालसा नशा पीडितों को विधिक सेवा योजना की जानकारी देते हुये बताया की इस योजना के अंतर्गत संस्था के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है साथ ही आमजन को नशा करने वाले पदार्थो से शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। अभियान के अंतर्गत शिविर के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणाम बताये जा रहे है ताकि आमजन नशे से दुर रहे और अपने परिवार का उचित ढंग से पालन पोषण कर सकें। साथ ही यही बताया की जो व्यक्ति नशा करते है और नशे पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नहीं बल्कि मजबूरी होती है जो धीरे-धीरे बड़ता जाता है और एक समय ऐसा आता है जो व्यक्ति 24 घंटे नशे में रहने लगता है, अधिक मात्रा में नशा लेने के कारण नशे पर उसकी शारीरिक एवं मानसिक परेशानी बड़ जाती है और वो चहाकर भी नशे से दूर नहीं हो पता है। नशे की रोकथाम के लिए नशामुक्ति केन्द्र के माध्यम से ईलाज करवाया जाता है किन्तु सर्वोत्तम उपाय यह है कि किशोर अवस्था में ही नशे से दूर रहे ताकि इस प्रकार की समस्या भविष्य में नहीं आये इस अवसर पर चाईल्ड हेल्प लाईन की सदस्य श्रीमती सीमा शर्मा ने भी विधिक सहायता एवं नशामुक्ति के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डारेक्टर एवं प्राचार्य ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।