बिल का भुगतान न करने पर जेई ने पूरे गांव की बिजली काटी, 74 उपभोक्ताओं पर 52 हजार रुपये हैं बकाया

in #madhya2 years ago

उमरिया जिले के सारंगबिहारी गांव में बिजली बिल का भुगतान न करने पर बिजली कंपनी ने बुधवार शाम को पूरे गांव की बिजली काट दी। जिससे आदिवासी बहुल इस गांव में अंधकार छा गया। जानकारी के अनुसार पूरे गांव में कुल 94 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन है, जिसमें 74 लोगों पर बकाया है। इनमें 10 से 12 कनेक्शन ऐसे हैं जिन पर दो से तीन हजार रुपये बिजली बिल बकाया था। बिजली कंपनी को ग्रामीणों से कुल 52000 रुपये का बिजली बिल लेना है। उभेगांव सब डिवीजन के जेई के ने पूरे गांव कि बिजली बंद कर दी।बिजली कंपनी की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी है। पूरे गांव कि बिजली बंद होने से ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रही है। वहीं, मोबाइल चार्ज करने के लिए भी ग्रामीणों को दूसरे गांव में जाकर मोबाइल चार्ज करना पड़ रहा है। ग्रामीण मोबाइल चार्ज करने के लिए गांव से 2 किलोमीटर दूर सारंगबिहरी जाकर अपने परिचितों की दुकान में मोबाइल चार्ज कर रहे हैं। वहीं, सबंधित उभेगांव जेई से दूरभाष पर संपर्क साधा गया, लेकिन जेई ने फोन रिसीव नहीं किया।umaraya-ka-saragabhara-gava-ma-fal-athhara_1661489813.jpeg