भोपाल में अखबार या कागज पर समोसा/ पोहा देने पर रोक, शुरू होगा अभियान

in #madhya2 years ago

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर ईट राइट चैलेंज-2 के तहत खाद्या सुरक्षा प्रशासन ने दो नवाचार कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत अखबार में समोसे/ पोहा आदि बांध कर परोसने पर रोक लगा दी गई। इस संबंध में भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए है। इसकी जागरूकता के लिए शहर में अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें होटल में पम्प्लेट लगाए जाएंगे तथा विक्रेताओं से इस के लिए शपथ-पत्र भी लिया जाएगा। बता दें कागज पर नाश्ता या खाद्य पदार्थों को परोसने से होने वाले नुकसान को लेकर एफएसएसएआई ने आदेश जारी किया था। अब इसके क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन भी अभियान चला रहा है।

हॉस्टल के खानो पर लेंगे स्टूडेंट का फीडबैक
इसके अलावा भोपाल में शासकीय/ अशासकीय हॉस्टल मेस का निरीक्षण कर बनाए जा रहे भोजन से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए व्यवस्था स्थापित की जाएगी। इसके लिए हॉस्टल में शिकायत बॉक्स रखवाकर छात्र-छात्राओं को निर्भीक होकर शिकायत या खाने पर अपना फीड बैक देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं के खान-पान की आदतों में सुधार के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
bhapal-kalkatara-avanasha-lvanaya-abhayana-ka-sharaaata-karata-hae_1662446817.jpeg