सिरोंज आरोन रोड पर खसरा क्रमांक 83 शासकीय जमीन पर हो रहा तो कोपरे क अवैध उत्खनन

in #madheypirdesh2 years ago

सिरोंज आरोन रोड पर स्थित शासकीय भूमि खाता क्रमांक 83 में जमकर हो रहा अवैध खोपरे का उत्खनन रात के अंधेरे में जेसीबी केश मशीन के द्वारा डंपरों से हो रहा अवैध उत्खनन जानकारों ने बताया कि आरोन रोड पर बंन रहे स्कूल एवं बायपास बासौदा रोड की तरफ बन रही कालोनि के अंदर एवं कई कालोनियों में जाकर रात के अंधेरे में डाले जा रहे डंपर जेसीबी के ड्राइवर का चेहरा भी वीडियो में दिख रहा है जिससे यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि डंपर और मशीन द्वारा अवैध उत्खनन कौन कर रहा है कॉलोनी में रोडों के उपयोग के लिए डलवाए जाता हैं मुरम कोपरा कलोनी वालों से क्यों रोलटी नहीं ली जाती अगर यह कॉलोनी नईज़रों से रोल्टी ली जाए तो अवैध उत्खनन के काम पर लगभग लगभग रोक लग सकती है जिससे के बाद अवैध उत्खनन करने वाले व्यापारी भी जमीन को लीज पर लेकर रोलटी काम कर सकेंगे जिससे शासन को भी फायदा पहुंचेगा वही इसके अलावा भी देखा जाए तो ग्राम पाटन तहसील सिरोंज से भी भारी मात्रा में अवैध मुरम का कारोबार लगातार जारी है, ऐसे निडर होकर अवैध उत्खनन करने वाले खनन माफियाओं पर कार्रवाई होती है या नहीं होती लेकिन इसकी सही तरीके से जांच कराने का सिरोंज अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिया है अवैध तरीके से कोपरा मुरम डलवाने में कॉलोनी नाईजरों को होता है पूरा फायदा कम कीमत में मिलता है मुरम कोपरा बगैर रोल्टी के ही डलवा तें हैं अपनी कालोनियों में कोपरा जिसकी वजह से शासन को भारी मात्रा में नुकसान पहुंच रहा है वहीं जानकारों ने बताया कि कई अलग-अलग जगह शासकीय एवं प्राइवेट बगैर लीज की खदानों पर यह मशीन और डंपर रात और दिन में अवैध तरीके से उत्खनन करते हुए पाए जाते हैं लेकिन इस डंपर मशीन वाले पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब देखना यह है कि इसकी वीडियो वायरल होने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं
IMG-20220527-WA0034.jpgIMG-20220527-WA0034.jpgIMG-20220527-WA0029.jpg