कलेक्टर श्री सिंघल ने किया उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण

in #madbyapradesh9 months ago

IMG-20231213-WA0016.jpg
कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने उपार्जन केन्द्र गोपालगंज, मोहगांव एवं बादलपार का औचक निरीक्षण कर उपार्जन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों की सभी जरूरी व्यवस्था सहित किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, पंखा छन्ना आदि की व्यवस्थाऐं उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपार्जन प्रभारियों को एफ ए क्यू गुणवत्ता की स्पष्टता के लिए बैनर आदि लगाने तथा उपार्जन केन्द्र में पंजीकृत किसानों से संपर्क कर सभी से स्कंध सुखाकर एवं साफ करने के उपरांत ही खरीदी केंद्रों में लाए जाने की अपील करने के निर्देश दिये है। उन्होंने आकस्मिक बारिश को ध्यान में रखते हुए उपार्जित धान की सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था तथा विधिवत स्टेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने उपार्जित धान का भुगतान संबंधित किसान को समय सीमा में करने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेश शर्मा, डी एम नागरिक आपूर्ति निगम एवं उपायुक्त सहकारिता सहित अन्य उपार्जन से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।