M3M फाउंडेशन के सहयोग से तावडू की बेटियों को मिला आईपीएल देखने का अवसर

in #m3mfoundation4 months ago

M3M फाउंडेशन के सहयोग से तावडू की बेटियों को मिला आईपीएल देखने का अवसर
तावडू क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की कक्षा 10वीं से 12वीं में पढ़ने वाली बालिकाओं को M3M फाउंडेशन के तरफ से आईपीएल देखने और आईपीएल के सितारों से मिलने का मौका मिला। जज्बे की उड़ान नामक यह कार्यक्रम M3M फाउंडेशन तथा शिखर धवन फाउंडेशन के सहयोग से चलाया गया।
पंजाब किंग्स टीम द्वारा चंडीगढ़, मोहाली तथा धर्मशाला में खेले गए 6 आईपीएल मैचों को देखने तावडू क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की कुल 18 बालिकाएं गईं। इस दौरान बालिकाओं ने ना केवल आईपीएल देखा बल्कि उन्हें पंजाब किंग्स के विभिन्न क्रिकेटर्स जैसे शिखर धवन, ब्रेस्टो, शशांक तथा इस टीम की मालकिन प्रीति जिंटा से मिलने का भी मौका मिला।
इस कार्यक्रम में शामिल सभी बालिकाएं तथा उनके परिजन इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित रहे। इनमें से कई बालिकाएं तो ऐसी थी जो कभी तावडू क्षेत्र से बाहर भी नहीं गईं थीं, उनके लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश जाना और इतनी बड़ी हस्तियों से मिलना किसी सपने से कम नहीं था।

WhatsApp Image 2024-05-15 at 3.20.41 PM.jpeg