लखनऊ में आज से दुबई के लू लू मॉल का आग़ाज़, पब्लिक को कल सुबह से मिलेगी एंट्री

in #lulumall2 years ago

images-2022-07-10t103241521_1657429592.jpgलखनऊ में अब वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज के साथ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिये दुबई की कंपनी लू लू मॉल का आज से आग़ाज़ हो रहा है। सीएम योगी आज शाम 7 बजे इस मॉल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। वहीं पब्लिक के लिये कल सुबह 10 बजे से इसको खोल दिया जाएगा। दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लू लू मॉल उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल है। सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम को इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सरकार के कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। लू लू मॉल खुलने का लोग काफी वख्त से इंतिज़ार कर रहे थे। कई बार तारीख़ों का एलान हुआ मगर हर बार टलता गया। आखिरकार आज इसका उद्घाटन हो जाएगा।
1280x7201355864-lulu-mall-lucknow-1_1657428467.jpg
22 लाख वर्गफीट के एरिया में बनकर तैयार

दुबई की दिग्गज कंपनी लूलू द्वारा निर्मित यह मॉल देश के बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है। लूलू ग्रुप का यह भारत में सबसे बड़ा मॉल होगा। अभी तक कंपनी ने केरल के कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है। लखनऊ के मॉल में प्रदेश के सबसे बड़े फूड पार्क के अलावा इसके अंदर 6 हजार वर्ग मीटर में फैला देश का सबसे बड़ा फन पार्क भी है। इस मॉल ने नोएडा के अन्य मॉल्स को भव्यता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

मॉल का निर्माण सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में किया गया है। लखनऊ में बने इस मॉल का मुख्य आकर्षण सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन है। इसके अलावा शादियों की खरीदारी के लिए वेडिंग एरीना और मनोरंजन के लिए 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है।
pm-1_1657428556.jpg
लूलू मॉल की विशेष सुविधाओं पर

•300 से अधिक इंटरनेशनल और देशी ब्रांड्स,
•11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स तैयार,
•मॉल के अंदर 15 रेस्त्रां, 25 आउटलेट के साथ 1600 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ बना फूडकोर्ट,
•50 हजार लोगों के एक साथ शॉपिंग करने की सुविधा,
•3000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है,
•मल्टी लेवल कार पार्क शामिल है, जो सभी मंजिलों पर मॉल से सीधे जुड़ा हुआ है।
1280x7201355864-lulu-mall-lucknow-1_1657428467.jpg
लोगों को यह ख़ास सुविधाएं भी मिलेंगी

लखनऊ के lulu mall में एटीएम, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, बेबी प्राम, कस्टमर लिफ्ट, कार वाशिंग, पेयजल, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम, एस्केलेटर, हेलमेट पार्क, सूचना डेस्क, विकलांगों के लिए पार्किंग और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था।

Sort:  

Please follow me and like my post sir🙏🙏🙏🙏

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻