कौन हैं लुलु मॉल के मालिक यूसुफ, जिन्होंने यूएई में खूब कमाया पैसा और 22 देशों में फैलाया कारोबार

in #lulu2 years ago

केरल के त्रिसूर जिले में पैदा हुए लुलु ग्रुप के चैयरमैन यूसुफ अली ने यूएई में जमकर पैसा कमाया और कारोबार इतना फैला कि आज 22 देशों में उनका निवेश है। भारत में अब तक वह 4 बड़े मॉल तैयार कर चुके हैं।बीते रविवार को लखनऊ में यूपी के सबसे बड़े मॉल कहे जा रहे लुलु शॉपिंग कॉम्पलेक्स का उद्घाटन हुआ था। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। हालांकि अब चर्चा मॉल से ज्यादा उसके मालिक और लुलु ग्रुप का फाउंडर यूसुफ अली की हो रही है। केरल के त्रिसूर जिले में पैदा हुए एम.ए यूसुफ अली ने यूएई में जमकर पैसा कमाया और कारोबार इतना फैला कि आज 22 देशों में उनका निवेश है। भारत की बात करें तो उन्होंने कोच्चि, तिरुअनंतपुर, बेंगलुरु के बाद अब लखनऊ में यह मॉल बनाया है। लुलु नाम से उनकी सुपरमार्केट चेन काफी लोकप्रिय है।

युसूफ अली ने 1973 में देश छोड़कर दुबई जाने का फैसला लिया था और EMKE ग्रुप ऑफ कंपनीज में काम करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की थी और अब मध्य पूर्व के देशों, अमेरिका, यूरोप समेत कुल 22 देशों में उनका कारोबार है। अब तक उनके कुल 235 रिटेल स्टोर हैं। उनके ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी में कुल 57,000 लोग काम करते हैं। खासतौर पर यूएई, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, सऊदी अरब, मिस्र, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, मलयेशिया, फिलीपींस, चीन, श्रीलंका, केन्या, यूगांडा, तुर्की, स्पेन और द. अफ्रीका शामिल हैं।

Sort:  

follow bhi kro