लखनऊ में शुरू होगा चलो एप, घर बैठे अब मोबाइल से जानें कब मिलेगी सिटी बस

in #lucknow2 years ago

Wortheum news,jitendra p yadav

अगर आप सिटी बस से कहीं जाना चाहते हैं तो घर से जल्द निकलने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे आपको यह पता चल जाएगा कि कितने बजे किस रूट की सिटी बस मिलेगी। इतना ही नहीं अगर आपका अपना कोई सिटी बस से आ रहा है तो यह भी पता लगा सकेंगे कि जिस बस से वो आ रहा है वह कहां पहुंची है। नगर विकास विभाग इसके लिए जल्द ही ‘चलो एप’ लांच करने जा रहा है।

किराए की भी मिलेगी जानकारी
राज्य सरकार शहरों में इलेक्ट्रिक एसी बसें चला रही है। इन बसों का किराया काफी सस्ता है, लेकिन समस्या ये आ रही है कि लोगों ये पता नहीं चल पाता है कि उन्हें जाने के लिए बस कब मिलेगी। इसके चलते लोग दूसरे विकल्पों का सहारा लेते हैं और उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसीलिए नगर विकास विभाग ‘चलो एप’ लांच कर ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है, जिससे घर बैठे लोगों को यह पता चल जाएगा कि उसे कितने बजे कौन सी बस मिलेगी?

इतना ही नहीं उसे यह भी पता चल जाएगा कि जिस बस से वह सफर करना चाहता है उसका किराया कितना होगा और कितने बजे वह अपने गंतव्य पर पहुंचेगा। अभी तक ये सुविधा सिटी बसों के लिए नहीं है।

Sort:  

Sahi hai Bhai

Oh shit