सीएम योगी गाजियाबाद और बुलंदशहर के दौरे पर, नोएडा जाएंगे अखिलेश

in #lucknow2 years ago

सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज गाजियाबाद और बुलंदशहर का दौरा करेंगे। गाजियाबाद में वह तीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके पहले एक बैठक में सीएम विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। शुक्रवार को हापुड़ दौरे के बाद ही सीएम गाजियाबाद पहुंचे। शुक्रवार से ही वह वेस्‍ट यूपी के दौरे पर हैं। कल मेरठ और हापुड़ में उनके कार्यक्रम थे। हापुड़ में उन्‍होंने एक जनसभा को सम्‍बोधित भी किया।

उधर, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज नोएडा के दौरे पर हैं। वह यहां सपा के वरिष्‍ठ नेता भरत यादव के पिता की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ दौरे का आज दूसरा दिन है। रक्षा मंत्री आज अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल कॉलेज चौक में 158.16 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न 155 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर दोपहर 12:40 पर दिलकुशा आवास लौट आएंगे। शाम को मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, प्रांगण में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद निराला नगर में सर्राफा एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वह आईएमआरटी बिजनेस स्कूल विपुल खंड गोमती नगर में आयोजित 'भजन संध्या' में भी शिरकत करेंगे।_1661574607.jpg