नेशनल PG कालेज में स्किल डेवलपमेंट से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स से कैरियर मे फायदेमंद होंगे

in #lucknow2 years ago

नेशनल पीजी कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नए सत्र से अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स n3987581441656224385435d21aa3f6c18aed70172ac0554291c0f8af2b826f1f9a098a763c2744e6b4e7d8.jpgकरने का भी मौका मिलेगा।
इसके लिए कालेज कोर्स तैयार करने वाली संस्था ईड्यू स्किल्स फाउंडेशन के साथ जल्द ही एमओयू साइन करेगा।

नेशनल पीजी कालेज शहर का एक मात्र स्वायत्ता प्राप्त कालेज है। कालेज में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 से नई शिक्षा नीति भी लागू हो जाएगी। इसमें विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट पर खास फोकस किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए स्किल से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में होने वाले नए विकास से संबंधित इन कोर्स की अवधि तीन से छह महीने की होगी।

यह कोर्स करियर के लिए फायदेमंद होंगे। इस कोर्स को बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस सहित किसी भी वर्ष के विद्यार्थी कर सकेंगे। स्किल आधारित इन कोर्स से नौकरी के अवसर में भी वरीयता मिलेगी। यह कोर्स आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह कराने की सुविधा होगी।

शिक्षकों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग : स्किल डेवलपमेंट से जुड़े इन कोर्सों को शुरू करने से पहले कालेज के शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वह भी विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से समझा सकें। जुलाई में यह ट्रेनिंग देने की तैयारी है।

ये होंगे कोर्स : डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्किंग एंड होस्टिंग, डिजाइन ऑप्टिमाइजेशन, एडवांस डाटाबेस एप्लीकेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, रोबोटिक्स टेक्नोलाजी, क्लाउड फाउंडेशन, डेटा एनालिसिस।

एलएलबी की प्रयोगात्मक परीक्ष 28 व 29 जून को : श्री जय नारायण मिश्र पीजी कालेज में एलएलबी तीन वर्षीय छठे सेमेस्टर (सत्र 2021-22) के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 व 29 जून को होगी। कालेज की प्राचार्य डा. मीता साह ने बताया कि छात्रों के ग्रुप बना दिए गए हैं। ए ग्रुप के विद्यार्थी 28 जून को सुबह 10 से एक बजे तक, बी ग्रुप दो से शाम पांच बजे तक, सी ग्रुप के विद्यार्थियों को 29 जून को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तक और डी ग्रुप वालों को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक विधि संकाय में उपस्थित होना होगा। सभी विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व उपस्थित होने के लिए नोटिस भी जारी की है।

Sort:  

Nice