सीएनजी के दामों में तीन रुपये की बढ़ोतरी ,पीएनजी की दरों में करीब ढाई रुपए की बढ़ोतरी

in #lucknow2 years ago

लखनऊ, पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार को ग्रीन गैस लिमिटेड में सीएनजी के दामों में तीन रुपये की बढ़ोतरी कर दी।
वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी की दरों में करीब ढाई रुपए की बढ़ोतरी n4007326381656784415210702b1e7a247e00be71c6c49174ee3525419017ee4f12cf2f3df2663256ba06fa.jpgकी गई है। बढ़ी हुई दरें रविवार से लागू हो जाएंगी।

लखनऊ सहित पांच जिलों में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक लखनऊ में सीएनजी की नई दरें अब 90.80 रुपये प्रति किग्रा होगी। वही पीएनजी की दरें 52.20 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी। इस तरह लखनऊ में तीन रुपए और पीएनजी में 2.40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब तक लखनऊ में सीएनजी 87.80 रुपये प्रति किग्रा और पीएनजी 49.80 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर स्टैंडर्ड थी।

आंकड़ों की बात करें तो गत दिसंबर से अब तक सीएनजी की दरों में 20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। गत 18 दिसंबर को सीएनजी के दामों में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। सीएनजी की दरों में बढ़ने का असर हर तरफ दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां निजी कंपनियों ने और टैक्सी चालकों ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है।

वहीं निजी वाहनों में सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले भी मुश्किल में पड़ गए हैं। सीएनजी की तरह ही एलपीजी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड के एमडी जेपी सिंह का कहना है कि सीएनजी की खरीद और आपूर्ति की कीमतों में खासा अंतर है।

पीएनजी की कीमतें भी आसमान पर : सीएनजी और एलपीजी के साथी पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की दरें भी लगातार बढ़ रही हैं। इसी साल पीएनजी की दरें 12 रुपये से अधिक बढ़ चुकी हैं। गत दिसंबर में पीएनजी की दर से 30.50 रुपये प्रति क्यूबिक स्टैंडर्ड मीटर थी। आज पीएनजी करीब 50 रुपये क्यूबिक स्टैंडर्ड मीटर रसोई तक पहुंच गई है।

ऐसे बढ़े दाम

पीएनजी

18 दिसंबर 2021 : 37.50 रुपयेजनवरी 2022 : 37.50 रुपयेएक अप्रैल 2022 : 45 रुपये23 अप्रैल 2022 : 47 रुपये21 मई 2022 : 49.80 रुपये

सीएनजी

18 दिसंबर 2021 : 72.50 रुपयेएक अप्रैल 2022 : 80.80 रुपये23 अप्रैल 2022 : 83.80 रुपये9 मई 2022 : 85.80 रुपये21 मई 2022 : 87.80 रुपये

Sort:  

Mam hum ney app ki 7 din ki post ko like kr diya hai plz app bi like follow kijiey

Sure