उत्तर प्रदेश के कई शहर से भी प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ।

in #lucknow2 years ago

n3919727061654198935489c056d5180a6a2610c2bd92954bdde093ed496296aba51a54e8e2e1fde05b7e93.jpg

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में
तीन जून को होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देशभर के बड़े औद्योगिक घरानों को आमंत्रित किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

वहां विभिन्न जनपदों की ओर से लगाए गए उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र होंगे। देशभर के उद्यमियों के बीच भदोही का मखमली कालीन आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इसके लिए यहां से दो उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। दोनों ने बताया कि स्टॉल लग गया है।

अब बस मुख्य कार्यक्रम का इंतजार है। उधर, उद्योग विभाग ने लखनऊ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में कराने की तैयारी बृहस्पतिवार की शाम तक पूर्ण कर ली। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के दो कालीन उद्यमी अब्दुल्ला खान और एफक्यू सिद्दीकी ने लखनऊ में पहुंचकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपने स्टॉल लगाए हैं।

उद्यमियों ने बताया कि में स्टॉल में कालीन के विभिन्न तरीके के सैंपल लाए गए हैं। उम्मीद है कि भदोही का कालीन सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वर्ष 2018 में लखनऊ में इन्वेस्टर समिट आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के औद्योगिक घरानों को आमंत्रित किया गया था। इसमें प्रदेश में पांच लाख करोड़ के निवेश की घोषणाएं हुईं थीं। एक जनपद-एक उत्पाद के तहत यहां जिले में कालीन उद्योग का चयन करके नई औद्योगिक इकाई लगाने को प्रोत्साहित किया गया था। अब ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद जिले के औद्योगिक विकास को पंख लग सकते हैं।

Sort:  

मैडम जी हमें भी फ़ालो कर ले.. खबर को लाइक भी कर दे ..🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻