19वीं राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आईपीएस अखिलेश निगम की पुस्तक "गजलें अखिल की" का विमोचन।

in #lucknow2 years ago

लखनऊ।

19वीं राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आईपीएस अखिलेश निगम की पुस्तक "गजलें अखिल की" का विमोचन।
IMG-20221004-WA0020.jpg
राजधानी लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में आयोजित 19वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में इस समय पुस्तक मेला चल रहा है इस पुस्तक मेले में काफी संख्या में पुस्तक स्टाल लगे हैं इस मेले मे तरह तरह की पुस्तक देखी जा सकती है इसी क्रम में वहां पर पुस्तक मेले में लोग अपनी अपनी लिखी पुस्तक का भी लोकार्पण करते नजर आ रहे हैं आपको बता दूं राजधानी लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में आयोजित 19वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिलेश निगम अखिल की पुस्तक "ग़ज़लें अखिल की" पुस्तक का लोकार्पण किया गया अखिलेश निगम इस वक्त अपराध शाखा में डीआईजी पद पर कार्यरत हैं इस पुस्तक में 101 गजलें लिखी गई है इसकी तैयारी लगभग 10 सालों से चल रही थी तब जाकर इस पुस्तक मे 101 गजलों को सजाया जा सका है इस पुस्तक के अलावा भी अखिलेश निगम की चाहे कहानी की पुस्तक हो या कविताओं की पुस्तक हो या रचनाओं की पुस्तक हो इन सारी पुस्तकों को मार्केट में ऑनलाइन या पुस्तक की दुकानों से खरीदा जा सकता है इस दौरान डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरिशंकर मिश्र वरिष्ठ समालोचक डॉक्टर दिनेश अवस्थी महामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान डॉक्टर सुल्तान वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार ने गजलें अखिल की पुस्तक पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ दिनेश अवस्थी ने अखिलेश निगम अखिल को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि डॉ अखिलेश का रचना संसार बहुत ही व्यापक है और उन्होंने साहित्य की कई विधाओं में सार्थक एवं श्रेष्ठ सर्जन किया है एक वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधिकारी होते हुए भी साहित्य में उनका योगदान सराहनीय है। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कवि कहानीकार रचनाकार साहित्यकार वरिष्ठ पत्रकार और पुलिसकर्मी भी मौजूद है।