उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग हुई 25000 मेगावाट से ज्यादा, करनी पड़ रही अघोषित कटौती

in #lucknow2 years ago (edited)

images (13).jpeg
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
तापमान में बढ़त व उमस के कारण प्रदेश में बिजली की मांग पहली बार 25000 मेगावाट पार कर शनिवार को 25435 मेगावाट पहुंच गई। मांग में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण पावर कार्पोरेशन द्वारा अतिरिक्त बिजली खरीद कर आपूर्ति को पटरी पर रखने हेतु किये जा रहे समस्त प्रयास नाकाफी रहे और सब स्टेशनों को ग्रिड पर लोड संभालने के लिए अघोषित कटौती करनी पड़ गई। अब जनता को सरकार की वायदा टैग लाईन "सबको बिजली, निर्बाध बिजली, पर्याप्त बिजली" को कायम रखने के लिए खुद भी आगे आकर बिजली का उपयोग कम और आवश्यकता पड़ने पर ही करना होगा।