सड़क पर गाड़ी खड़ी की तो देना होगा किराया, 2500 रुपये से 24000 रुपये तक शुल्क निर्धारित

in #lucknow2 years ago

IMG-20220614-WA0016.jpgलखनऊ नगर निगम में आज कई अहम प्रस्ताव पास हुए हैं। जिसमें घर और दुकानों के बाहर सड़कों पर गाड़ियां पार्क करने पर शुल्क लागू करने का प्रस्ताव सबसे महत्वपूर्ण है। नगर निगम सदन में राजधानी में OTS योजना लागू करने की मंजूरी मिली है। मेयर संयुक्ता भाटिया के मुताबिक इस योजना से लोग एक मुश्त बक़ाया जमा कर लाभ उठा सकते हैं। जिससे नागरिकों के साथ ही नगर निगम को भी एक मुश्त राजस्व मिलेगा। सदन में पास हुए सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव में सड़कों पर गाड़िया खड़ी करने का शुल्क शामिल है। प्रस्ताव के मुताबिक घरों और दुकानों के बाहर लगातार खड़ी रहने वाली गाड़ियों से वार्षिक शुल्क लिया जाएगा। जिसमें निजी वाहनों के अलावा ट्रेवल्स और कमर्शियल वाहन शामिल है। छोटी कार 2500 रुपये वार्षिक,टेम्पो ऑटो और ई रिक्शा से 2000, बड़ी कार 4000, बड़ी बस व ट्रक 6000, मिनी बस व ट्रक 5000 छोटा माल ढुलाई वाहन 4000, ट्रेवल्स एजेंसी कार्यालयों के लिये भी शुल्क निर्धारित किया गया है। बड़ी ट्रेवल्स एजेंसी 12000, छोटी ट्रेवल्स एजेंसी 8000 और लग्ज़री कार एजेंसियों से 24000 रुपये वार्षिक शुल्क लिया जाएगा।

Sort:  

Ohh...mai god

यह तो एक तरह से हिटलर शाही है

Nice