UP: लखनऊ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता

in #lucknow2 years ago

शनिवार तड़के लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी और बताया कि लखनऊ के उत्तर-पूर्वोत्तर में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप मापा गया है. भूकंप शनिवार सुबह 1.12 बजे आया. भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी.
इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई. ये भूकंप दोपहर 12:55 बजे आया था. इसके अलावा एनसीएस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में भी भूकंर आयाथा और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई.वहीं हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. विभाग के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजकर दो मिनट पर जिले में और उसके आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए.6ndhtuvo_earthquake650_625x300_01_April_19.jpg