यूपी हिंदी संस्थान 2021 के पुरस्कार घोषित

in #lucknow2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के वर्ष 2021 के सम्मानों/पुरस्कारों की घोषणा मंगलवार को की गई। आठ लाख की राश‍ि का भारत-भारती सम्मान द‍िल्‍ली के डा. रमानाथ त्रिपाठी को द‍िया गया। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य सम्मान लखनऊ के हृदय नारायण दीक्षित को द‍िया गया।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के वर्ष 2021 के सम्मानों/पुरस्कारों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। संस्थान का प्रतिष्ठित आठ लाख रुपये का भारत भारती सम्मान दिल्ली के डा. रमानाथ त्रिपाठी को देने का निर्णय लिया गया। पांच लाख रुपये का लोहिया साहित्य सम्मान देहरादून के बुद्धिनाथ मिश्र को देने की घोषणा हुई। पांच लाख रुपये का हिंदी गौरव सम्मान हरियाणा के डा. गिरिराज शरण अग्रवाल को दिया जाएगा।
पांच लाख रुपये का महात्मा गांधी साहित्य सम्मान महाराष्ट्र के डा. विश्वास किसन पाटील को देने की घोषणा की गई। पांच लाख रुपये का पं. दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के डा. रामशरण गौड़ को दिया जाएगा। पांच लाख रुपये के अवन्तीबाई साहित्य सम्मान के लिए लखनऊ के डा. ओम प्रकाश मिश्र को चुना गया। पांच लाख रुपये का राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन सम्मान दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा मद्रास, चेन्नई को देंगे। पांच लाख रुपये का अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य सम्मान उत्तर प्रदेश से हृदय नारायण दीक्षित को दिया जाएगा।

दो लाख पचास हजार रुपये के साहित्य भूषण सम्मान बिजनौर के हितेश कुमार शर्मा, अलीगढ़ के डा. रघुवीर सिंह, लखनऊ की डा. प्रीति श्रीवास्तव ‘कबीर’, मेरठ के किशन स्वरूप, लखनऊ के डा. उमाशंकर शुक्ल ‘शितिकंठ’, नोएडा के डा. नताशा अरोड़ा, प्रयागराज के जयप्रकाश शर्मा ‘जनकवि प्रकाश’, लखनऊ के डा. अशोक कुमार शर्मा, वाराणसी के डा. दयानिधि मिश्र, प्रयागराज के डा. सभापति मिश्र, झांसी के डा. प्रमोद कुमार अग्रवाल, मेरठ के शिवानन्द सिंह सहयोगी, हरियाणा के डा. नरेश मिश्र, डा. रूपसिंह चन्देल, आगरा के डा. सुशील सरित, महाराष्ट्र की शची मिश्र, सुलतानपुर के विजयशंकर मिश्र ‘भास्कर’, छत्तीसगढ़ के गिरीश पंकज, बहार के शिवदयाल, वाराणसी की डा. नीरजा माधव को अलंकृत किया जाएगा।
दो लाख पचास हजार रुपये का लोक भूषण सम्मान राजस्थान के डा. महेन्द्र भानावत को मिलेगा। दो लाख पचास हजार रुपये का ही कला भूषण सम्मान कानपुर के डा. हृदय गुप्त, विद्या भूषण सम्मान दिल्ली के डा. सुधांशु चतुर्वेदी, विज्ञान भूषण सम्मान प्रयागराज के विजय चितौरी, पत्रकारिता भूषण सम्मान नोएडा के बलबीर पुंज, प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान फ्रांस से डा. नलिनी बलबीर, हिंदी विदेश प्रसार सम्मान
मारीशस से कल्पना लालजी को दिया जाएगा। बाल साहित्य भारती सम्मान (2.50 लाख रुपये) - पंजाब से डा. फकीरचंद शुक्ला, मथुरा से दिनेश पाठक ‘शशि’ मधुलिमये साहित्य सम्मान (2.50 लाख रुपये) - आगरा से डा. विक्रम सिंह पं. श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान (2.50 लाख रुपये) - मध्य प्रदेश से अश्विनी कुमार दुबे विधि भूषण सम्मान (2.50 लाख रुपये) - प्रयागराज से सुधा अवस्थी
2021 में प्रकाशित पुस्तकों पर नामित पुरस्कार 75 हजार रुपये तुलसी सम्मान - आनंद कुमार सिंह, भोपालजयशंकर प्रसाद पुरस्कार - विष्णु सक्सेना, गाजियाबादश्रीधर पाठक पुरस्कार - शंकर सिंह जी, बलिया
निराला पुरस्कार - कुमार ललित, आगरादुष्यंत कुमार पुरस्कार - जसवीर सिंह, बुलंदशहरमहावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार- प्रो. बीना शर्मा, आगराभारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार - जयवर्धन, गाजियाबाद
प्रेमंचद पुरस्कार - श्याम बिहारी श्यामल, वाराणसीयशपाल पुरस्कार - रामजीभाई, लखनऊ रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार - करुणा शंकर उपाध्याय, लखनऊ सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय पुरस्कार - जयश्री पुरवार, नोएडा
पांडेय बेचन शर्मा उग्र पुरस्कार - राजगोपाल सिंह वर्मा, आगरामलिक मोहम्मद जायसी सम्मान - आशाराम जागरथ, अयोध्या जगन्नाथ दास रत्नाकर पुरस्कार - महेश चंद जैन, मथुरा राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार - जगत नारायण वर्मा, देहरादून मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार - प्रताप नारायण दुबे, झांसी
वाराणसी - 2021 में प्रकाशित पुस्तकों पर सृजना पुरस्कार (40 हजार रुपये)
कानपुर के उमाशंकर गुप्त, लखनऊ के विनोद शंकर शुक्ल, मेरठ के प्रवीण कुमार, शाहजहांपुर के कमल किशोर मिश्र, वाराणसी के चंद्रभाल सुकुमार, गाजीपुर के रामावतार, कानपुर के डा. अरुण कुमार एवं एलके कांतेश, दिल्ली से सुमति सक्सेना, प्रयागराज से सुभाषचंद्र गांगुली, कुशीनगर से डा. प्रेमचंद सिंह, गाजियाबाद के संजय सिंह, वाराणसी से प्रो. राजमणि शर्मा, लखनऊ से डा. निर्मला सिंह, प्रतापगढ़ से दयाराम मौर्य, मथुरा के तेजवीर सिंह, गाजीपुर के संजीव कुमार त्यागी, महोबा के कृष्ण मोहन नायक, बुलंदशहर के रमेश चंद्र गोयल, चंदौली के अरविंद पांडेय, लखनऊ से पद्मनाथ पांडेय, हरिमोहन वाजपेयी, कानपुर से कृष्ण बिहारी त्रिपाठी, गोरखपुर से रामजन्म सिंह, दिल्ली से शशिप्रभा तिवारी, प्रयागराज से राधिका मिश्रा, बैंग्लूरू से डा. इसपाक अली, लखनऊ से डा. आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रयागराज से जया द्विवेदी और गोरखपुर से डा. कृष्ण कुमार पांडेय, झांसी से डा. मंजरी दमेले, प्रयागराज से डा. कमलेश गुप्ता, बरेली से डा. विजय सिंह राघव, बाराबंकी से अकबाल बहादुर, मेरठ से अरुण कुमार और महोबा से नीतू मुकुल।