फूड डिलीवरी के नाम पर खाते से उड़ाए 1.54 लाख रुपये, ऐसे हुई साइबर ठगी

in #lucknow2 years ago (edited)

n4214097021662800122500c74954d8e5251cff8634ec165d02a934d696a2bea6bb354c59a6894a165dd59f.jpg

लखनऊ में फूड डिलीवरी के नाम पर खाते से 1.54 लाख रुपए साइबर ठगों द्वारा उड़ाए जाने का मामला सामने आया है.

लखनऊ में शनिवार को एक साइबर ठगों का मामला सामने आया है. इसमें साइबर ठगों ने फूड डिलीवरी के नाम पर राजधानी के गोलागंज स्थित क्रिश्चियन कॉलेज कैंपस में रहने वाली मनीषा प्रसाद के खाते से 1.54 लाख रुपए उड़ा दिए हैं. वहीं इस मामले में मनीषा ने साइबर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. जिसके बाद पुलिस ठगों का पता लगाने में जुटी है.

पीड़ित मनीषा ने बताया कि उन्होंने 12 अगस्त को ऑनलाइन खाना मंगाने के लिए सागर रत्ना रेस्टोरेंट्स से संपर्क किया था. फूड का ऑर्डर दिया लेकिन किसी वजह से पेमेंट नहीं हो पा रहा था. कई बार कोशिश करने के बाद भी जब पेमेंट नहीं हो सका तो उन्होंने फेसबुक पर दिए गए सागर रत्ना रेस्टोरेंट का कस्टमर केयर नंबर मिलाया. कस्टमर केयर वालों ने पेमेंट करने के लिए मनीषा को व्हाट्सएप पर सागर रत्ना एप का लिंक भेजा.

कैसे हुई ठगी?
भेंजे गए लिंक पर पेमेंट करने के लिए कहा गया. अब मनीषा का कहना है कि लिंक सागर रत्ना का था इसलिए उन्हें भरोसा हो गया. उन्होंने अपने इंडियन ओवरसीज बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की कोशिश की. लेकिन कस्टमर केयर वालों ने उसमें भी समस्या बता दी और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने को कहा. मनीषा ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के नंबर और एक्सपायरी डेट लिंक पर डाल दिए.

कुछ ही देर में उनके खाते से कई बार में 1.54 लाख रुपए निकल गए. बकौल मनीषा, अकाउंट से रुपए निकालने के मैसेज आने शुरू हुए तो उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और अपने कार्ड ब्लॉक करने की बात कही. हालांकि, बैंक अधिकारियों ने कार्ड ब्लॉक नहीं किया. नतीजतन, मनीषा के खाते से लगातार रुपए गायब होते रहे. फिलहाल मनीषा की तरफ से एफआईआर दर्ज कर पुलिस साइबर ठगों का पता लगाने में जुट गई है.