देश में यूपी टीकाकरण के मामले में अव्‍वल, राज्य में कोविड वैक्सीनेशन 33 करोड़ पार

in #lucknow2 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है. जिसका परिणाम है कि योगी सरकार ने शनिवार को टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उत्‍तर प्रदेश में 33 करोड़ टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्‍थान बनाए हुए है. सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में सर्वाधिक टीके की डोज देकर देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्‍व कर रहा है. प्रदेशवासियों को टीके का कवच देने के लिए सीएम की ओर से आला अधिकारियों को समय समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

यही कारण है कि यूपी पहला प्रदेश है जहां कम समय में सबसे ज्‍यादा टीकाकरण किया गया है. प्रदेश में मंगलवार को 33,00,65,482 टीके की डोज दी जा चुकी है. जिसमें 17,46,31,900 को पहली डोज और 15,22,07,334 को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक यूपी में 32,26,248 को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है.20220616_230244.jpg