गजब! टॉस के वक्त सिक्का देना ही भूल गए मैच रेफरी, एक-दूसरे को देखते रहे कप्तान!

in #lucknow2 years ago

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को रांची में दूसरा वनडे मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस गंवाया और पहले बॉलिंग करनी पड़ी. टॉस के वक्त ही इस मैच में एक गजब का वाक्या हुआ, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी. हुआ कुछ यूं कि मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ टॉस के वक्त कप्तानों को सिक्का देना ही भूल गए और कप्तान एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे.

टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन और इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे केशव महाराज टॉस के लिए पहुंचे. कमेंटेटर मुरली कार्तिक और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भी इस दौरान यहां ही थे, जब टॉस की बारी आई तब मुरली कार्तिक ने पूछा कि सिक्का किसके पास है.

इस दौरान तीनों ही एक-दूसरे का मुंह देखने लगे, तभी जवागल श्रीनाथ हंसते हुए बोले- अरे, उन्होंने सिक्का निकाला ही नहीं. जिसके बाद जवागल श्रीनाथ ने अपनी जेब से सिक्का निकाला और कप्तानों को दिया. इसके बाद केशव महाराज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.toss-sixteen_nine.jpg

Sort:  

Post