योगी आदित्यनाथ का पांच लाख युवाओं को नौकरियां देने का दावा कितना सच?

in #lucknow3 years ago

wortheum, Published by, indianews, 06 Mar 2022 , 02:50 PM
lko.webp
लखनऊ में रोज़गार केंद्र के सामने पंजीयन कराने वाले युवाओं की फ़ाइल तस्वीर

उत्तर प्रदेश की सरकार और उसे चलाने वाली पार्टी का दावा है कि राज्य में बड़े पैमाने पर युवाओं को रोज़गार मिला है, लेकिन सच्चाई क्या है?

सरकार का दावा: "हमने पांच लाख लोगों को नौकरियां दी है और किसी एक नियुक्ति पर कोई सवाल नहीं है, इसकी वजह हमारी पारदर्शी और ईमानदार सरकार का होना है."

फैक्ट चेक: इस दावे में नौकरी की संख्या की पुष्टि करने वाला कोई सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है, इसलिए इस दावे की जांच करना संभव नहीं है.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक रैली में यह दावा किया था. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी पांच लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात कही है.

सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी का जवाब

बीबीसी ने सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रशिक्षण एवं रोज़गार निदेशालय और शहरी रोज़गार एवं ग़रीबी उन्मूलन विभाग से नवंबर में राज्य में 2012 से 2021 के बीच रोज़गार संबंधी आंकड़े मांगे थे. प्रशिक्षण एवं रोज़गार निदेशालय से सात फ़रवरी को मिले जवाब में कहा गया कि ये जानकारी उनके विभाग के दायरे में नहीं आती.