हिंदी साहित्य सेवा समिति के संविधान में वृहद आम पार्टी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

in #lucknow2 years ago

IMG-20220626-WA0449.jpg

बक्शी का तालाब 26 जून।
नगर पंचायत बख्शी का तालाब स्थित भौली गांव में हिंदी साहित्य सेवा समिति के तत्वाधान में तृतीय आम पार्टी एवं वृहद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए कवियों ने श्रोताओं को हंसाया एवं गुदगुदाया तथा राष्ट्रप्रेम कन्या भ्रूण हत्या वातावरण के बचाव तथा खो रही हिंदी साहित्य की छवि को कैसे वापस लाया जाए कविताओं के माध्यम से समझाया। प्रमुख रूप से सुल्तानपुर से अशोक पांडे बाराबंकी से शिव किशोर तिवारी लखनऊ से नागेंद्र सिंह लोधी नीरज पांडे अनिल श्रीवास्तव अजीत शुक्ला आदि कवियों ने कवि पाठ कर जनता को गुदगुदाने और हंसाने का काम किया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सीतापुर विधान परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह चौहान ने कहा कि आज के समय हिंदी साहित्य को बचाने की आवश्यकता है उन्होंने सभी कवियों का सम्मान किया। इस अवसर पर हिंदी साहित्य सेवा समिति के अध्यक्ष चेतराम अज्ञानी उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं हरि कृष्ण सैनी दुर्गा बक्श सिंह,संदीप शर्मा ने चंद्र शेखर आजाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक को समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया। भौली के शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी कवियों को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया।क्षेत्र के श्रोता गणों तथा कवियों ने मलिहाबाद की दशहरी का स्वाद चखा । इस अवसर पर बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता केके सिंह गोविंद शुक्ला विनय कुमार सिंह नागेंद्र बहादुर सिंह, भानु सिंह सत्यवान सिंह अनिल सिंह, राम बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के कवि प्रेमियों ने कविता पाठ सुना और आम का स्वाद लिया। आम पार्टी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हिंदी साहित्य सेवा समिति भौली के द्वारा किया गया।

Sort:  

Good cavrej