#लखनऊ में मेदांता हॉस्‍प‍िटल की नर्स को 14 वें माले से नीचे किसने फेंका? हत्‍या का केस दर्ज

in #lucknow2 years ago

राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ट्रेनी नर्स राशि मिश्रा (22) की मौत की गुत्‍थी उलझ गई है। मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है और इस बीच पिता राजेश ने मंगलवार को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को साजिश के तहत 14 वें माले से नीचे फेंक कर मार डाला गया।

_1658893736.webp

पिता की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मंगलवार को केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं देर शाम को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह शॉक हेमरेज आया है।

नर्स राशि मिश्रा की पैर की कई हड्डियां टूटी थी, सिर पर चोट भी :पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक पैर की पांच हड्डियां और दूसरे पैर की दो हड्डियां टूटी होने का जिक्र है। इसके साथ ही बांये हाथ की हड्डी भी टूटी मिली है। उसके सिर पर चोट है। आंतरिक खून का स्त्रत्तव काफी है। रिपोर्ट पर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी टीम के साथ फिर पहुंचे थे। हर माले पर जाकर नीचे देखा।

14 वें माले से फेंकी गई या खुदकुशी की

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस इस बिन्दु पर पड़ताल कर रही है कि राशि को 14 वें माले से फेंक कर हत्या की गई या उसने खुदकुशी की। पुलिस ने जरूर साफ किया है कि वह ऊपर से नीचे गिरी नहीं है। कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि हत्या और खुदकुशी दोनों बिन्दुओं पर पड़ताल हो रही है। नर्स के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

21 जुलाई को मेदान्ता अस्पताल में राशि ने नर्स की नौकरी ज्वाइन की थी। कर्मचारियों के भी पुलिस ने बयान लिये। यहां के एक कर्मचारी से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की थी। कर्मचारी का बयान पुलिस के लिये काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। एक कर्मचारी से अनबन भी हुई थी। नर्स राशि का शव अपार्टमेंट के बेसमेंट में सोमवार को मिला था। उसके सिर में चोट के निशान थे और कपड़े दो जगह से फटे हुये थे। इस मामले में रेप होने से पुलिस ने इनकार किया है।

हड्डियां टूटीं, लिवर डैमेज
नर्स की पैर की हड्डियां टूटी थी। कमर, पीठ में चोट, लिवर डैमेज था। फुटेज अनुसार ऐसा लगता है कि उसे अपार्टमेंट की जानकारी थी। वह लिफ्ट में अकेले ही अंदर गई।

कॉल डिटेल खंगाली गई, तीन से पूछताछ
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राशि के मोबाइल की कॉल डिटेल में दो दिन के भीतर बातचीत वाले पांच नम्बरों को सर्विलांस पर लिया है। इनमें से तीन लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की है। राशि के दोनों मोबाइल भी टूट गये थे। सीसी फुटेज देखने से ऐसा लगा है कि उसे अपार्टमेंट के बारे में पूरी जानकारी थी।

ये सवाल अनसुलझे
-नर्स भागीरथी अपार्टमेंट के 14 वें माले पर अकेले क्यों गई
-क्या उसके साथ कोई और गेट तक आया था
-14 वें माले पर कोई और भी क्या
-हास्टल से निकल कर वह अपार्टमेंट क्यों गई
-अपार्टमेंट में कोई उसका परिचित तो नहीं रहता
-अस्पताल में उसकी किससे अनबन हुई थी
-चोरी के किस मामले को लेकर उसकी बहस दो कर्मचारियों से हुई थी