Lucknow: आवास विकास का बाबू 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

in #lucknow2 years ago

राजधानी लखनऊ के पीजीआई वृंदावन सेक्टर 9 में आवास विकास कार्यालय पर बाबू के द्वारा रजिस्ट्री में टालमटोल करने और 5000 की रिश्वत की मांग की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर वरिष्ठ सहायक आवास विकास रवि कांत निगम को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।lucknow_1668687025.jpeg

शशांक कुशाल सिराथू कौशांबी निवासी का आवास विकास में एक प्लाट है जिसकी रजिस्ट्री होनी थी पिछले काफी समय से बाबू रविकांत निगम उसे दौड़ा रहे थे और लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत शशांक ने एंटी करप्शन विभाग में की शिकायत के बाद एंटी करप्शन प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा बुधवार की शाम को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जहां बाबू रविकांत ने पीड़ित शशांक से 5000 रुपये रिश्वत ली इसके बाद टीम के द्वारा बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। प्रभारी कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि बाबू रवि कांत निगम के खिलाफ मुकदमा लिख उसे गिरफ्तार कर लिया गया।