काट डाला पूरा बाग, चार माफिया पर मुकदमा

in #lucknow2 years ago

Lucknow: बख्शी का तालाब के कठवारा गांव में लकड़ी माफिया ने बिना परमिट के आम के 50 पेड़ काट डाले। वन विभाग के मुताबिक, पहले दिन 42 पेड़ काटे।

विभाग ने कठवारा चौकी पर लिखित शिकायत की तो आठ और पेड़ धराशायी कर दिए। वन विभाग ने फिर एफआईआर की मांग की तो पुलिस ने पूरा बाग कटने के बाद चार लकड़ी माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज गौतम ने बताया कि कठवारा गांव में किसान अरविंद सिंह के बाग में सोमवार से आम के पेड़ काटे जा रहे थे। उनको इसकी सूचना मंगलवार को मिली।
उन्होंने इसकी शिकायत कठवारा चौकी पर प्रभारी द्वारिका प्रजापति से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद वन माफिया ने बुधवार को उसी बाग में आम के आठ और पेड़ काट डाले। उन्होेंने बताया कि क्षेत्रीय वन विभाग के एसआई शिव सहाय ने दोबारा लकड़ी माफिया के खिलाफ शिकायत की।
इसके बाद बख्शी का तालाब रेज के रेंजर अनुज प्रताप सिंह और वन विभाग की स्क्वॉयड टीम ने मौके पर जांच कर पुलिस के उच्चाधिकारियों से एफआईआर करने की बात कही।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने चार लकड़ी माफिया अतुल सिंह, जंग बहादुर सिंह जंगी, साबिर अली और रासिद अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।lucknow_1634823856.jpeg

Sort:  

Please follow me and like my news

Please like 👍 my post