संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

in #loksabha3 years ago

NEWS DESK:WORTHEUM, Published by, SURENDRA PRATAP 14 Mar 2022
d9e07de3-7f5d-4e8e-81bd-dba0aa23ed91.jpg
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रह है. कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सामान्य समय पर चलेगी.

समझा जा रहा है कि विपक्ष इस सत्र में बेरोज़गारी, पीएफ़ की ब्याज़ दरों में कटौती और यूक्रेन में भारतीयों के फँसने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2022-23 के लिए जम्मू-कश्मीर का बजट सदन में पेश करेंगी.

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, "वित्त मंत्री आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 2022-23 की अवधि में खर्च और आमदनी का ब्यौरा पेश करेंगी."

कोरोना के ख़तरे को देखते हुए सदन में सभी नियमों का पालन पहले की तरह ही किया जाएगा. सांसदों के बैठने का प्रबंध भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया गया है.

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को शुरू हुआ था जब राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फ़रवरी को बजट पेश किया था.
बजट सत्र का पहला चरण 11 फ़रवरी को समाप्त हुआ था. बजट सत्र का दूसरा और आख़िरी चरण आठ अप्रैल को समाप्त होगा.