केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर,8वें वेतन आयोग का गठन नहीं

in #loksabha2 years ago

IMG-20220808-WA0221.jpg दिल्ली:- केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन का सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है।केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल पर लिखित में यह जवाब दिया। दरअसल वित्त मंत्री से लोकसभा में यह सवाल पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार के सामने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन का प्रस्ताव है। जिससे उसकी सिफारिशों को एक जनवरी 2026 से लागू किया जा सके।इस प्रश्न का जवाब देते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार के सामने 8वें वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है। वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि महंगाई के मद्देनजर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाती है। जिसमें हर छह महीने पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी शामिल है।इस खबर से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को सदमा लग सकता है।