चीन ने वुहान में फिर लगाया लॉकडाउन, कोरोना के नए मामलों के बाद सख़्ती

in #lockdown2 years ago

चीन के वुहान शहर के एक बड़े इलाक़े में कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. वुहान में ही कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था.

वुहान के जियांग्सिया इलाक़े में कोरोना के चार मामलों का पता चला जिनमें किसी में भी कोई लक्षण नहीं देखा गया.

इसके बाद इलाक़े के लोगों को तीन दिनों के लिए अपने घर के अंदर रहने का आदेश दिया गया है. जियांग्सिया में करीब 10 लाख लोग रहते हैं.

चीन कोविड वायरस से निपटने के लिए 'जीरो कोविड' रणनीति का पालन कर रहा है. इसके तहत बड़े पैमाने पर कोविड टेस्ट, सख्त आइसोलेशन और लोकल लॉकडाउन जैसे कदम उठाए जाते हैं.

ऐसा करने से कई देशों की तुलना में चीन में कोविड से मारे जाने वालों की संख्या में काफी कमी आई है.

'ज़ीरो कोविड' रणनीति को बढ़ते विरोध का सामना करना पड़ा रहा है क्योंकि लोगों और कामकाज को इसके कारण प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.

1 करोड़ 20 लाख की आबादी वाले वुहान शहर में नियमित रूप से कोरोना टेस्ट होते हैं.

दो दिन पहले ही दो मामले सामने आए. इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की भी जाँच की गई तो दो और मामलों का पता चला.

इसके कुछ देर बाद लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया.

2020 की शुरुआत में वुहान की चर्चा पूरी दुनिया में थी क्योंकि यहां पर वैज्ञानिकों ने नए कोरोना वायरस का पता लगाया था, जिसके बाद वुहान में कठोर लॉकडाउन लगाया गया था.
95f04f6a-5e6b-41dc-b02a-2f7feed005af.jpg