मतगणना कार्य में लगने वाले गणना पर्यवेक्षक एवं सहायको को दिया गया प्रशिक्षण।

in #local2 years ago

मतगणना कार्य में लगने वाले गणना पर्यवेक्षक एवं सहायको को दिया गया प्रशिक्षण।

मतगणना प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये :-कलेक्टर

सिंगरौली जिले में नगरीय निर्वाचन की मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी हैं। सिगरौली नगर निगम का आगामी 17 जुलाई को मतगणना का कार्य होगा। मतगणना कार्य में लगे मतगणना पर्यवेक्ष तथा सहायको को उतकृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बैढन में कुशल मास्टर ट्रेनरो के द्वारा मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना पर्यवेक्षको एवं सहायको को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा डाक मतपत्र के मतों की गणना के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें सुव्यवस्थित रुप से मतगणना के तौर- तरीके समझाएं गए। साथ ही उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों और निर्देशों की जानकारी दी गई।
​मतगणना प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जाएगा। मतगणना के कार्य को त्रुटिविहीन व पारदर्शिता के साथ सभी मतगणना में लगे कर्मचारियों के सहयोग से पूर्ण कराये।उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम में सभी को जानकारी प्रदान की जाएगी कि किस तरह से मतगणना दिवस के दिन कार्य सम्पादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगी।सभी कर्मचारी सुबह सात बजे तक मतगणना स्थल शासकीय पालिटेक्निक कालेज पचौर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डी.पी.सी आर.के दुबे सहित कुशल मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।