मनरेगा मजदूरों की एप के माध्यम से लगाएं हाजिरी

in #local2 years ago

मनरेगा मजदूरों की एप के माध्यम से लगाएं हाजिरी।

सिंगरौली जनपद पंचायत वैढ़न की समीक्षा बैठक हुई जिसमें ग्राम पंचायतों में संचालित पीएम आवास मनरेगा व एसबीएम की प्रगति तेज करने के साथ ही अपूर्ण कार्यों को पूरा करने पर जोर दिया गया वहीं मनरेगा के मजदूरों की हाजिरी अनिवार्य रूप से ऑनलाइन लगाने का सख्त निर्देश दिया गया जनपद पंचायत सीईओ अशोक मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि प्रगति धीमी हो गई है वहीं जारी हो रही किस्तों के बीच के समय में काफी अंतर आ रहा है उन्होंने इस पर सचिवों व रोजगार सहायकों को फटकार लगाते हुए कहाकि दो किस्तों के बीच का लंबा समय यह बता रहा है कि संबंधित पंचायत कर्मियों द्वारा सही ढंग से मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है या तो जानबूझ कर किस्त जारी करने में हीलाहवाली की जा रही है अथवा हितग्राहियों से कार्य नहीं करवाया जा रहा है यदि दो किस्तों के बीच के लंबे समय पर लगाम लगाई जाये तो प्रगति आनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने सामग्री एप पर वेंडर बनाये जाने पर जोर देते हुए कहाकि इसकी मॉनीटङ्क्षरग शासन स्तर से की जा रही है प्रत्येक ग्राम पंचायत की सामग्री एप के माध्यम से की जा रही गतिविधियों पर शासन स्तर से निगरानी की जा रही है यदि वेंडर बनाने के कार्यों में तेजी नहीं लाई गई तो कार्रवाई होना भी सुनिश्चित है इसलिए सभी कार्यों के साथ साथ सामग्री एप पर वेंडरों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाये समय से किया जाये पेमेंट मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहाकि इस समय मजदूरी अथवा सामग्री का टाइमली पेमेंट नहीं किया जा रहा है जो इस योजना की प्रगति में बाधा बन रहा है । विशेष रूप से ग्राम पंचायत पिपराझांपी जरहा बिंदूल व पड़री राजा टोला में पदस्थ पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों को हिदायत देते हुए कहा यदि दो दिन के अंदर इसमें सुधार नहीं हुआ तो निलंबन की कार्रवाई शुरू की जाएगी वहीं उन्होंने सभी पंचायत कर्मियों को निर्देश देते हुए कहाकि शासन स्तर से मनरेगा मजदूरों की हाजिरी ऑनलाइन लगाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है 20 दिन से अधिक कार्य करने वाले मजदूरों की हाजिरी नेशनल मोबलाइजेशन मॉनिटरिंग सिस्टम NMMAS एनएमएमएस पर लगाना शुरू करें अन्यथा मजदूरों का पेमेंट नहीं हो पायेगा उससे उत्पन्न हुई परिस्थति का सारा दोष रोजगार सहायकों व सचिवों का होगा इसलिए आज से ही इस अमल शुरू कर दिया जाये शेष कार्यों को करायें पूरा श्री मिश्रा ने जल संरक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जो भी कार्य शेष है उसे पूर्ण कराया जाये विशेष रूप से अमृत सरोवर योजना को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है इसकी मॉनीटरिंग के लिए दिल्ली की टीम हमेशा आती रहेगी कमी पाई जाने पर संबंधित कर्मचारी व उपयंत्री के विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है इसलिए अमृत सरोवर योजना के तहत हुए कार्यों में कहीं कार्य शेष हैं तो उसे अवश्य पूरा करा लिया जाये जहां पर कमियां हैं उसे दूर किया जाये ।