Gold खरीदारों की आई मौज

in #lndia2 years ago

IMG_20220822_000417.jpgडेस्क : आप भी अगर गोल्ड या फिर गोल्ड के ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आज एकबार फिर गोल्ड के साथ-साथ दाम में कमी दर्ज की गई है। इस कमी के बाद फिलहाल गोल्ड 52000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 56000 रुपये प्रति KG के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4400 और चांदी 24000 रुपये करीब सस्ता मिल रही है।शुक्रवार को गोल्ड (Gold Price) 163 रुपये प्रति 10 Gm की दर से सस्ता होकर 51802 रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 47 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 52081 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी (Silver Price) 1219 रुपये सस्ता होकर 55881 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले