जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग

in #lndia2 years ago

IMG_20220825_091040.jpgजब भी यात्रा करने की बात आती है हर कोई ट्रेन यात्रा की प्लानिंग करने लगता है। रेलयात्रा हर वर्ग और हर आयु के लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। ट्रेन से यात्रा करना रोमांचक के साथ ही सुरक्षित भी हैं। रेल भारत का लाइफलाइन है।जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक ट्रेन रूट का सफर बेहद ही दिलचस्प है। आप इस रूट पर खूबसूरत चाय के बागान देख सकते हैं। इन पहाड़ों की ऊंचाई पर चढ़ती ट्रेन का सफर करना बहुत ही अच्छा अनुभव है। आमतौर पर दार्जिलिंग भारत के खूबसूरत स्टेशनों में से एक है। साथ ही यह सबसे पुराना माउंटेन रेलवे है। बता दें कि इस रेलवे रूट को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया है। इस रूट्स में आपको बर्फ से ढके पहाड़, जिगजैग और मोड़ नजर आएंगे। इसके अलावा कंचनजंगा के चोटी को भी इस रूट में देखा जा सकता हैं।