15 अगस्त तक जिले को पूर्ण रूप से साक्षर बनाएँ - हर्षिका सिंह...

in #literate2 years ago

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ’निरक्षरता से आजादी अभियान’ के तहत जिले में संचालित साक्षरता सर्वे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीईओ, बीआरसी, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरपालिका तथा सीडीपीओ को निर्देशित किया कि 15 अगस्त तक जिले को पूर्ण रूप से साक्षर बनाएं। उन्होंने सभी बीईओ एवं बीआरसी से क्षेत्रवार ’निरक्षरता से आजादी अभियान’ के तहत किए जा रहे सर्वे कार्य की स्थिति जानी। उन्होंने संबंधितों से सर्वे कार्य के दौरान बनाए गए साक्षर तथा शेष बचे व्यक्तियों की आंकड़ेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से शेष बचे निरक्षर व्यक्तियों की सघन स्तर पर कक्षाएं आयोजित करें। बैठक में एसी ट्राईबल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीसी, एपीसी तथा वीसी के माध्यम से संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि ’निरक्षरता से आजादी अभियान’ की 1 अगस्त को पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अभियान के अंतर्गत सर्वे कार्य की स्थिति तथा अब तक साक्षर बनाए गए व्यक्तियों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मैदानी भ्रमण कर वास्तविक स्थिति की पड़ताल करेंगे। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग को भी मैदानी अमले के माध्यम से साक्षरता सर्वे कार्य का क्रॉस वेरीफिकेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के स्लम एरिया एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के क्षेत्रों में भी सर्वे कार्य पूर्ण कराएं तथा समय-समय पर वेरीफिकेशन भी कराएं। श्रीमती सिंह ने कहा कि शेष निरक्षरों को पढ़ाने एवं घर-घर तक अभियान को पहुंचाने के लिए अक्षरसाथियों का चिन्हांकन करें। उन्होंने कहा कि अक्षरसाथी घर-घर जाकर छूटे हुए व्यक्तियों को साक्षर बनाएंगे तथा उनके परिजनों को भी प्रेरित करेंगे।