Diabetes में बेहद फायदेमंद है ये पत्तेदार सब्जी, शुगर लेवल के साथ कब्ज को भी कर देती है कम

in #lifestyle2 years ago

डायबिटीज के साथ जीना किसी भी इंसान के लिए आसान नहीं नहीं होता, इस दौरान खाने पीने को लेकर खास ख्याल रखना पड़ता, क्या खाएं और क्या न खाएं इसकी पूरी लिस्ट तैयार करनी होती है. ऐसे में आप पत्तागोभी से जरूर दोस्ती कर लें ताकि सेहत को काफी फायदे पहुंच सकें. हरी पत्तेदार सब्जियों को हमेशा से स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता रहा है. कैबेज खाने से आपके शरीर को विटामिन, मिनरल, फाइबर और फाइटोन्यूट्रिएंट्स हासिल होंगे, साथ ही इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज आपको कई बीमारियों से बचाते हैं.

पत्ता गोभी खाने के फायदे

डायबिटीज में असरदार
अगर आपको डायबिटीज है और ग्लूकोज स्पाइक का डर बना रहता है तो रेगुलर डाइट में पत्ता गोभी खाना शुरू कर दें क्योंकि इस सब्जी में एंटीहाइपरग्लिसेमिक इफेक्ट होते हैं जो शुगर टॉलरेंस में सुधार करते हैं और साथ ही इंसुलिन के लेवल को भी बढ़ा देते हैं.

कब्ज से छुटकारा
पत्ता गोभी हमारे पाचन तंत्र में भी सुधार करता है क्योंकि इसमें फाइबर, एंथोसायनिन और पॉलीफेनोल की भरपूर मात्रा पाई जाती है. अगर आपको भी कब्ज, गैस, एसिडिटी या पेट से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आज ही पत्ता गोभी खाना शुरू कर दें.