खोड़ा में पानी के संकट को क्यों नगरपालिका नजरअंदाज कर रही है.. जल स्तर 500 फीट नीचे जा चुका है.

in #lifestyle2 years ago

खोड़ा में पानी के संकट को क्यों नगरपालिका नजरअंदाज कर रही है.. जल स्तर 500 फीट नीचे जा चुका है.
नोएडा से सटे खोड़ा कॉलोनी में लोग घर छोड़कर आसपास के इलाकों में जाकर रह रहे हैं नौबत यहां तक आ गई है कि उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है और जो पानी मिल भी रहा है वह भी लाल रंग और रेतीला पानी मिल रहा है नगरपालिका का केवल एक नलकूप है जिसमें केवल 2 वार्ड में पानी की पूर्ति होती है बाकी लोग पानी के लिए बहुत परेशानी झेल रहे हैं पालिका आंख बंद करके बैठी हुई है उनको लोगों की है परेशानी नजर नहीं आ रही है। जनता का समरसेबल लगवा दिया तो एक समरसेबल में पांच से सात लाख का खर्चा आता है कुछ परिवारों ने तो ऐसा भी किया है कि दो तीन परिवारों ने मिलकर एक समरसेबल लगवाया है उसमें भी पानी जो आता है वह लाल रंग का और रेतीला आता है लगभग 1 घंटे मोटर चलाने के बाद साफ पानी आता है जल स्तर भू तल से 500 फीट नीचे पहुंच चुका है।
पिछले चार साल में अकेले वंदना एंक्लेव से 50 परिवार जा चुके हैं। इसके बावजूद नगर पालिका पानी का इंतजाम नहीं कर रही है।Jal sankat jpg.jpg