MP Jagdambika Pal raised the issue of severe drought due to less rain in Lok Sabha

in #less2 years ago

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर : भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में नियम 377 के दौरान सरकार से उत्तर प्रदेश में इस वर्ष अभी तक बहुत कम बारिश होने के कारण भयंकर सूखा पड़ने का विषय उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों के समक्ष खरीफ की फसल की रोपाई का गंभीर संकट पैदा हो गया है। बारिश ना होने के कारण किसानों के खेत खलिहान और जमीन सूख गए हैं। किसान धान की नर्सरी तैयार करने के लिए पंपसेट एवं ट्यूबेल से खेत को भरने का काम कर रहे हैं। लेकिन बारिश ना होने के कारण नर्सरी के पौधे पीले पड़ गए हैं। प्रदेश सरकार ने ट्यूबेल एवं नहरो को पूरी क्षमता से चलाने का निर्देश दिया है। लेकिन वह नाकाफी है। अभी तक उत्तर प्रदेश में 1 जून से 15 जुलाई के बीच कुल 77.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार अब तक सामान्य बारिश 220 मिलीमीटर होना चाहिए था। आईएमडी की भाषा में 60% से 99% अर्थात भयंकर श्रेणी में माना जाता है। उत्तर प्रदेश में 68% के मुकाबले मानसून के दौरान 2 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में 101 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश ना होने के कारण किसानों की फसल की बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिसके कारण उनके फसल प्र दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि बारिश न होने के कारण किसानों के हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय अध्ययन दल किसानों के नुकसान का मुआवजा दिलाने का कार्य करें।IMG-20220727-WA0001.jpg

Sort:  

Please follow me and like my post 🙏🙏🙏🙏