शिवभक्त भक्तिमय वातावरण मे कांवड़ लेकर छोटी काशी के लिए रवाना

in #leharpur2 years ago

लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आज रविवार को भारी संख्या में शिव भक्त भक्तिमय वातावरण में कांवड़ लेकर छोटीकाशी गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए। कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु बम बम भोले, हर हर महादेव के नारे लगाते हुए छोटी काशी के लिए जा रहे हैं हर तरफ हर सड़क पर कांवरिया ही नजर आ रहे हैं। ज्ञातव्य है कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जा रहे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लहरपुर क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु श्रावण मास में कांवड़ यात्रा लेकर विभिन्न पवित्र सरोवरों से जल भरकर जाते हैं, छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्ण नाथ का शिव मंदिर आसपास के कई जनपदों में अपनी पौराणिक मान्यता के कारण शिव भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है और सावन महीने के दौरान भगवान शिव के विशेष पूजन के चलते भारी भीड़ देखी जाती है। लहरपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पूरे महीने लगातार हजारों कांवरियों का दल प्रतिदिन लहरपुर से केसरी गंज के रास्ते लखीमपुर के मार्ग से गोला गोकर्ण नाथ पहुंचता है पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते कावड़ यात्रा पर रोक लगी हुई थी, किंतु इस बार कांवड़ यात्रियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र में जा रहे कांवरियों का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर उनका स्वागत किया जा रहा है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा क्षेत्र के खेमकरण इंटर कॉलज के निकट कांवरियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु एक विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया है जहां पर कांवरियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि दूरदराज से आने वाले पैदल यात्रा कर रहे कांवरियों को बीमारियों से बचाने के लिए शिविर में विशेष विशेषज्ञ चिकित्सक उनका इलाज कर दवाइयां दे रहे हैं।IMG-20220724-WA0507.jpgIMG-20220724-WA0508.jpg