तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियां जोरों पर

in #leharpur2 years ago

लहरपुर सीतापुर। तहसील क्षेत्र में आने वाली संभावित बाढ़ को लेकर तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं उसी के चलतेआज मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बचाने के लिए किया गया मॉक ड्रिल। तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र में आने वाली संभावित बाढ़ से ग्रामीणों को बचाने के लिए एनडीआरएफ टीम के द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई। तहसील सभागार में एनडीआरएफ टीम के विंग कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम के द्वारा मॉक ड्रिल के तहत बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को कैसे कृत्रिम सांस दी जाएगी, कैसे किसी व्यक्ति के आग में फंस जाने के उपरांत उसे निकाला जाएगा, कैसे लोगों को ऊंचे स्थानों पर बसाया जाएगा, कैसे लोगों को फर्स्ट एड दी जाएगी आदि का सजीव प्रसारण कर उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र, तहसीलदार शशी बिंद द्ववेदी ,नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, समस्त राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी मौजूद रहे।IMG-20220802-WA0592.jpg

Sort:  

Good

Please visit my account too.