इंडियन गैस एजेंसी के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया

in #leharpur2 years ago

IMG-20220719-WA0596.jpg

लहरपुर सीतापुर। नगर के मोहल्ला चौपड़ी टोला स्थित मदरसा रिजवानुल उलूम व चिल्ड्रन पैराडाइज कान्वेंट स्कूल में इंडियन गैस एजेंसी के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। आज स्थानीय इंडियन गैस एजेंसी लहरपुर के वितरक मनोज मेहरोत्रा के द्वारा फील्ड ऑफिसर हीना उत्तम के निर्देश पर नगर के मोहल्ला चौपड़ी टोला पुराने अस्पताल के निकट मदरसा रिजवानुल उलूम व चिल्ड्रन पैराडाइज कान्वेंट स्कूल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वितरक मनोज मेहरोत्रा के द्वारा स्कूल में मौजूद छात्र छात्राओं को घरेलू गैस के इस्तेमाल व सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, गैस चूल्हे के रखरखाव गैस सिलेंडर के प्रयोग आदि विभिन्न बिंदुओं के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया श्री मेहरोत्रा ने गोष्ठी में संबोधित करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था कि हमारी माता बहने घरों में चूल्हे में लकड़ी से खाना बनाती थी जिससे काफी दिक्कतें होती थी और उनकी आंखों में दिक्कत आ जाती थी लेकिन अब समय बदल चुका है सभी के घरों में सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं सभी को गैस का इस्तेमाल करना चाहिए उसके साथ साथ सावधानी भी बरतनी चाहिए, इस मौके पर फरीद अहमद,प्रबंधक एहतेशाम बैग, मोहम्मद शोएब,सोना खान, दीपक शुक्ला,रहनुमा खान,सोनम, सरिता, सना, निदा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।