लावारिस मिली कार का हुआ राज पास,नवाबगंज में मिली लास का तार कार से जुड़ने की संभावना

in #las2 years ago

0-02.jpg

गोण्डा। नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नंदिनीनगर तुरकौली में नकहा पुल के नीचे गड्ढे में तैरता हुआ एक युवक का शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को गड्ढे से निकलवाकर शिनाख्त का प्रयास किया गया तो मृतक की शिनाख्त इरफान अहमद पुत्र जमील नि० कोल्हुई बाजार थाना कोल्हुई बाजार जनपद महाराजगंज के रूप में हुई। शिनाख्त मृतक के परिजनों द्वारा की गई जिसके संबंध में थाना को०नगर गोण्डा में मु०अ०सं०-672/2022 धारा 364 भादवि पंजीकृत है। मृतक के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। बताते चले बताया गया कि संयुक्त कार्यालय रेलवे स्टेशन के पास यूपी14बीपी 0661 नम्बर की लावारिस खड़ी कार में खून बिखरा होने की सुचना व गोरखपुर में महराजगंज निवासी एक ब्यक्ति द्वारा कार गायब होने की सूचना पर पुलिस को जानकारी
हुई थी की एक लावारिस कार खड़ी है नगर कोतवाली व एसओजी की टीम मौके पर पहुची तो और सर्च किया तो कार की हैंडल टूटी हुई थी और सीट पर खून पड़ा था पुलिस टीम ने खून का सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा था।प्रकरण के खुलाशे के लिये पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा निर्देशित किया ही गया था कि आज नवाबगंज क्षेत्र में पाए जाने और महराजगंज का निवासी होना पाया गया है जिससे उम्मीद है कि पुलिस का हाथ हत्यारो के गर्दन तक बहुत जल्द पहुच जाएगा।