जिले का एक ऐसा डाकघर जहां रजिस्ट्री सुबह होती,रसीद शाम को मिलती है

in #laparvahi2 years ago

IMG-20220929-WA0031.jpg
गोण्डा।जिला मुख्यालय के जिला अधिकारी निवास के सामने स्थित सिविल लाइंस डाकघर में ऐसी व्यवस्था है की रजिस्ट्री सुबह कराने जाइए तो रसीद शाम को देने के लिए कहा जाता है। इस संबंध में जब जानकारी चाही गई की ऐसा क्यों, तो वहां के बाबू ने बताया की यहां मैं अकेला स्टॉफ हूँ और सब काम निपटाने के बाद रजिस्ट्री करता हूं। उसके बाद शाम को रसीद देता हूं। उसने बताया अभी आप रजिस्ट्री का लिफाफा और पैसा छोड़ जाइए और शाम को 4:30 बजे रसीद ले लीजिएगा। ऐसी स्थिति जब जिला अधिकारी निवास के सामने की है तो यहां के डाकघर में एक बाबू पूरा डाकघर चला रहा है तो पूरे जिले की स्थिति क्या होगी बाबू ने साफ-साफ कहा यदि आपको जल्दी हो तो बड़े डाक घर चले जाइए या किसी अन्य डाकघर में चले जाइए और रजिस्ट्री करके तुरन्त रसीद ले लीजिए।IMG-20220929-WA0032.jpg