IIT बताएगा संस्कृत शब्दों के हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू के अर्थ एक साथ, विकसित की हिन्दूग्रंथ वेबसाइट

in #language2 years ago

संस्कृत शब्दों के अर्थ अब हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी व उर्दू में भी एक क्लिक से पता चल जाएंगे। आईआईटी कानपुर के इंजीनियर बीएम शुक्ला ने एक वेबसाइट विकसित की है, जिसमें संस्कृत भाषा को अधिक महत्व दिया गया है। इस वेबसाइट की खासियत है कि संस्कृत ही नहीं, हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी के किसी भी शब्द को इस पर डालते ही अन्य तीन भाषाओं में उसके अर्थ आ जाएंगे। इसके साथ ही वेबसाइट पर प्राचीन भारतीय ग्रंथों को भी श्लोक, उच्चारण व शाब्दिक अर्थ के साथ प्रस्तुत किया गया है।IMG_20220815_085956.jpg