पुलिस की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के दम पर भू माफिया ने जमीन पर किया कब्जा, ADM को सौंपा ज्ञापन

in #land2 years ago

IMG-20221216-WA0088.jpgअलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के एक गांव में दबंग भू माफियाओं के द्वारा एक किसान की जमीन पर फर्जी बैनामे के दम पर जबरन कब्जा कर लिया गया। किसान की जमीन पर दबंग भूमाफिया ने फर्जी बैनामे के दम पर पुलिस मिलीभगत से कब्जा करने के बाद पीड़ित किसान थाने और प्रशासन से न्याय न मिलता देख उसने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन बावजूद इसके भू माफिया ने एक बार फिर इलाका पुलिस के साथ मिलीभगत कर मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद उक्त प्लॉट पर दबंग भू माफियाओं का जबरन कब्जा करा दिया। भूमाफिया द्वारा पुलिस की मिलीभगत से किए गए कब्जे के बाद पीड़ित किसान भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा और एडीएम प्रशासन को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित किसान और भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के पदाधिकारियों ने दबंग भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ ही पीड़ित किसान की जमीन पर वापस कब्जा दिलाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। तो भारतीय सेना के पदाधिकारियों द्वारा डीएम कार्यालय पर बड़ा आंदोलन करने के साथ ही प्रदर्शन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जनपद अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के 1 गांव में दबंगों द्वारा किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के पदाधिकारियों द्वारा भारतीय संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी के नेतृत्व में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम को सौंपा गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त गांव के दबंग भू माफियाओं ने फर्जी बैनामे के दम पर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उक्त प्लॉट पर जबरन अपना कब्जा जमा लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब प्रशासन है भू माफियाओं के साथ मिलकर लोगों के प्लॉट पर जबरन कब्जा करने लगेंगे तो फिर प्रदेश का शासन किस काम का है। साथ ही कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि वह बुलडोजर चलवा कर प्रदेश से माफियाओं का सफाया कर रहे हैं। लेकिन सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री के सिपहसालार बीजेपी के नेता ही गरीब कुचले लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने में जुटे हुए हैं। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के पदाधिकारियों ने एडीएम के सोंपे गए ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी और एसएसपी से मांग की है कि फर्जी बनाने के दम पर पीड़ित किसान की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही कहा कि जिला प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ एसएसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।