झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लंपी रोग को लेकर किया अलर्ट

in #lampi2 years ago

Screenshot_20220825-145842_1DM.jpg

झांसी। पशुओं में फैलने वाली बीमारी लंपी त्वचा रोग को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। पशुपालक बीमारी की संभावना होने पर तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना दे सकते हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गोवंशीय, महिषवंशीय पशुओं में होने वाली लंपी त्वचा रोग की रोकथाम के लिए कहा कि पशुओं में कोई भी लक्षण मिलते हैं तो तत्काल पशु अस्पताल में संपर्क कर इलाज करवाएं। इसके साथ ही पशुओं के खान-पान का ध्यान रखें। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बाहरी सीमा से आने वाले पशुओं पर रोक लगाई जाए।